पांवटा साहिब : 323 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

सिरमौर पुलिस कप्तान निश्चिंत सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है, SP सिरमौर का कार्यभार संभालने के साथ ही उन्होंने नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त रुख इख्तियार कर लिया था जिसके चलते
उपमंडल पांवटा साहिब के पुरुवाला थाना क्षेत्र में 323 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

गुप्त सूत्रों के हवाले से सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की, ये दोनो युवक पुलिस टीम को संदिग्ध अवस्था में मिले, जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 323 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 से 20 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। यह अब तक की सिरमौर में सबसे बड़ी बरामदगी में से एक मानी जा रही है।

सिरमौर पुलिस की SIU नाहन टीम ने पुलिस चौकी सिंघपुरा के क्षेत्राधिकार में मौका मुकाम भुड्डी रोड वाई-फ्रिकेशन मेहरुवाला सड़क पर दोनो आरोपियों को पकड़ा है जिनमे सोयब खान उर्फ आजम पुत्र सलीम खान* निवासी वार्ड न0 4 जीवनगढ डा0 अम्बाडी तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है जबकि दूसरे आरोपी की पहचान 19 वर्षीय साकिब शाह पुत्र श्री सोनु साह, निवासी वार्ड न0 5 जीवनगढ डा0 अम्बाडी तह0 विकासनगर जिला देहरादुन उत्तराखड के रूप में हुई है

एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया की दोनो आरोपियों से पूछताछ जारी है, SP सिरमौर आज उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थानों व चौकियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे ।