सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में चल रहे ऐतिहासिक होली मेले के झूला ग्राउंड में हिंसा की घटना सामने आई। देर रात करीब 9 बजे आधा दर्जन से अधिक युवकों ने एक युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों और पीड़ित के साथियों ने उसे संभालकर देर रात सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब पहुंचाया। पीड़ित मनीष कुमार निवासी बेहडेवाला की शिकायत पर पुलिस ने किशन और तरुण निवासी पड़दूनी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे कई परिवार लौटने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
