सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब मे नगर परिषद चुनाव के नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि को किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नही लिया है। इस प्रकार यहां के 13 वार्ड मे 39 कैंडिडेट चुनावी मैदान मे हैं। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि गुरूवार को सांय तीन बजे तक का समय नामांकन वापिस लेने का था लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापिस नही लिया है। गोर हो कि पांवटा साहिब नगर परिषद मे कुल 39 लोगों ने नामाकंन भरा जिसके अतंर्गत
वार्ड नम्बर-1 से निर्मल कौर, पिंकी देवी,
वार्ड नम्बर-2 से दीप सिंह, कर्मबिन्द्र सिंह व राय चन्द,
वार्ड नम्बर-3 मोनिका शर्मा, राजविन्द्र कौर, राजरानी, अमनदीप कौर,
वार्ड नम्बर-4 से दीपा शर्मा, सरला शर्मा,
वार्ड नम्बर-5 अंजना भण्डारी, नेहा, सुमित्रा,
वार्ड नम्बर-6 सुशील कुमार, हरविन्द्र कौर, रविन्द्र पाल सिंह,
वार्ड नम्बर-7 से श्याम लाल, ओ.पी. कटारिया,
वार्ड नम्बर-8 से डाॅ रोहताश नांगिया, संजय सिंघल,
वार्ड नम्बर-9 से रेणू डोगरी, सुदेश, मीनू गुप्ता, शबाना व कविता रानी,
वार्ड नम्बर-10 से मधुकर डोगरी, अलीम खान, इन्द्रजीत सिंह मिक्का, हेमा कुमारी,
वार्ड नम्बर-11 से राजेन्द्र सिह, नीरज गर्ग, हरप्रीत शाही,
वार्ड नम्बर-12 से इंदिरा चौहान, ममता
और वार्ड नम्बर-13 से संगीता देवी, सीमा देवी, कविता शर्मा व संध्या बूराथोकी
के नाम शामिल है। सभी चुनावी मैदान मे डटे हुए है।