पांवटा साहिब में BKT टायर्स के एक्सक्लूसिव शोरूम का हुआ उदघाट्न

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में BKT टायर्स शोरूम का विधिवत उद्घाटन हुआ, जिसमें विशेष रूप से बीकेटी टायर्स के क्षेत्रीय प्रबंधक आतिश गोयल, डिस्ट्रीब्यूटर प्रतीक एवं क्षेत्र प्रबंधक सेल्स मनीष उपस्थित हुए ! पांवटा साहिब के भूपपूर में बीकेटी टायर्स, जो की भारतवर्ष सहित विश्व के 166 देश में टायर निर्माण में एक बड़ा नाम है, उसका एक्सक्लूसिव शोरूम का विधिवत उद्घाटन पांवटा साहिब में संपन्न हुआ! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक आतिश गोयल, डिस्ट्रीब्यूटर प्रतीक एवं मनीष क्षेत्र प्रबंधक विशेष रूप पर विशेष रूप से उपस्थित हुए ! संस्थान के स्वामित्व आयुष शर्मा एवं हरीश शर्मा जी के प्रयासों से पौंटा साहिब में उत्तर भारत क्षेत्र का प्रथम बीकेटी टायर्स का एक्सक्लूसिव शोरूम पांवटा साहिब की जनता को समर्पित किया गया, जिसके माध्यम से विशेष कर माइनिंग उद्योग, क्रशर उद्योग एवं कृषि क्षेत्र से जुड़े छोटे एवं भारी वाहनों में विशेष तौर पर बीकेटी टायर्स की डिमांड सबसे ज्यादा बनी रहती है, को पूरा करने का प्रयास मात्र है! भारतवर्ष में बीकेटी टायर्स के पांच बड़े संयंत्र स्थापित है जो की मुख्यतः गुजरात प्रदेश में स्थापित है तथा विश्व की अग्रणी टायर निर्माता कंपनी के रूप में पहचान बना रही है ! बीकेटी टायर्स के प्रबंध क्षेत्रीय प्रबंधक आतिश गोयल ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि बीकेटी टायर्स विशेष तौर पर 18 प्लाई के टायर्स का निर्माण करती है जो की भारी वाहनों जैसे की जेसीबी, लोडर, क्रेन एवं अन्य भारी मशीनरी में उपयोग किए जाते हैं, वहीं साथ ही साथ कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले वाहनों ट्रैक्टर, लोडर इत्यादि में भी बीकेटी टायर्स का इस्तेमाल बढ़ चढ़कर होता है, यह विश्व की टायर निर्माण क्षेत्र में एक विशेष पहचान वाली कंपनी के रूप में स्थान बना चुकी है!
जिला सिरमौर के माइनिंग उद्योग, कृषि उद्योग, सीमेंट उद्योग एवं कृषि क्षेत्र की मांग को पूरा करने के लिए बीकेटी टायर्स का यह शोरूम स्थानीय स्तर पर बीकेटी टायर्स की मांग आपूर्ति को पूरा करने में सक्षम होगी तथा लोगों को घर द्वार यह सुविधा उपलब्ध होगी, इस आशय के साथ बीकेटी टायर्स के एक्सक्लूसिव शोरूम का विधिवत उद्घाटन संपन्न हुआ! इस अवसर पर बीकेटी टायर्स के प्रबंधक आयुष शर्मा, हरीश शर्मा उनके परिवारजन अर्चना शर्मा, रामदुलारी शर्मा माताजी एवं रितु शर्मा उपस्थित रहे, वही बीकेटी टायर्स के चाहने वाले में विशेष तौर पर संदीप कुमार बनोर, रोहित ठाकुर सतौन, राहुल गोड़, कमल चौधरी रामपुर घाट, नरेश चौधरी एवं साहिल तथा अन्य उपभोक्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहे, बीकेटी टायर्स की पहली खरीदारी करने वालों में शामिल होकर बीकेटी टायर्स के एक्सक्लूसिव शोरूम उद्घाटन समारोह के साक्षी बने !
इस अवसर पर परिवार जनों सहित मुख्य रूप से अजय शर्मा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य, माधव दीक्षित, रचित चौधरी, सकलानी जी, एवं मुस्ताक जी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!