सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है शनिवार को 6 नए मामले सामने आए। पांवटा साहिब के तरूवाला स्िथत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मी भी शामिल हैं, इसके अलावा चार साल का बच्चा संक्रमित है। साथ ही राजबन डीआरडीओ सेंटर में सेना का 34 वर्षीय जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। वार्ड 11 कैनल रोड देवीनगर का 58 वर्षीय व्यक्ति और शमशेरपुर का 46 वर्षीय व्यक्ति भी संक्रमित पाया गया है।
प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित ओं की संख्या में बहुत इजाफा हो रहा है। प्रदेश में सक्रिय मामले 4430 हो गए हैं, जबकि 7054 स्वस्थ हुए हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि बीते दिनों में कोरोना से जंग हारने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को ही 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि अब तक 108 मरीज जान गंवा चुके हैं। सोलन में सबसे ज्यादा 2566 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि कांगड़ा में 1759, सिरमौर में 1482 और मंडी में 1228 मरीज सामने आए हैं।
