पांवटा साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा 341वां होला मोहल्ला..शहर में निकलता भव्य नगर कीर्तन…

Festival Himachal Pradesh Latest News Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

होला मोहल्ला के पावन अवसर पर पांवटा साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब पातशाही दसवीं द्वारा वीरवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और संगतों ने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से कीर्तन का आनंद लिया। नगर कीर्तन दोपहर 1 बजे गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से प्रारंभ होकर गीता भवन, मुख्य बाजार और बद्रीपुर चौक से होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचेगा। मार्ग में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर जलपान व प्रसाद के स्टॉल लगाए गए। नगर कीर्तन की अगुवाई गुरु के पंज प्यारों द्वारा की गई। इसमें सुंदर झांकियां निकाली गईं, जिन्होंने संगत का मन मोह लिया। वहीं, युवाओं द्वारा प्राचीन युद्ध कला गतका का अद्भुत प्रदर्शन किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

इस शुभ अवसर पर गुरुद्वारा पांवटा साहिब के मीत प्रधान जोगा सिंह, प्रबंधक जगीर सिंह, महासचिव हरप्रीत सिंह, सह प्रबंधक गुरमीत सिंह सहित गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी सदस्य, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

होला मोहल्ला

Leave a Reply