पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा, 5 महीने की गर्भवती महिला की मौत, पति घायल

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें बाइक पर सवार 5 महीने की गर्भवती महिला व उसके पति को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह रौंद दिया। जिसके बाद गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को भी चोटें आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहडेवाला से पुलिस थाना पांवटा साहिब में सडक दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौका पर पहुँची व पाया कि एक ट्रक ने मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी व ट्रक चालक मौका फरार हो गया है।

मोटर साईकिल पर सवार सूरज (24) पुत्र टीटू राम, निवासी गांव बोबरी बरोटीवाला डाकघर डान्डा आंज तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को चोटे लगी है तथा सूरज की पत्नी मोनिका (20) की इस सडक दुर्घटना में मृत्यु हो गई है। दुर्घटना बाद ट्रक नम्बर HP17G-4977 व इसके चालक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है तथा चालक के विरुद्व पुलिस थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज किया गया है। ASP/SDPO पांवटा साहिब अदिति सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में गहन जांच जारी है। मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।