सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के बाल्मीकि चौक के समीप आशुतोष हेल्थ केयर एंड लेबोरेटरी का शुभारंभ हुआ। सेवा का शुभारंभ मेडिकल स्टोर के संचालक राकेश शर्मा ने अपनी माता इंदिरा देवी के हाथों फीता कटवा कर किया। इस मौके पर मेडिकल स्टोर संचालक राकेश शर्मा ने कहा कि हमारे यहां सस्ते दामों पर लोगों को दवा उपलब्ध होगी। ताकि गरीब से गरीब लोग पूर्ण रूप से रोग का ईलाज करा सकें और उनकों दवा दुकान से लाभ मिले। उन्होंने कहा कि गरीब की सेवा करना ही इंसान का धर्म है। राकेश शर्मा ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद तक उचित मूल्य पर दवा और टेस्ट की सेवाएं उपलब्ध हो। इस दिशा में एक प्रयास किया है। साथ ही जनहित को देखते हुए कुछ सेवाए नि:शुल्क और छूट पर दी जाएगी। इस अवसर पर रिटायर्ड नायब तहसीलदार निहाल सिंह कश्यप, निशांत कौशल, संजय सिंगल, अफजल अली, ताज सैलून, मदन सिंह, शाह जी मेकओवर, सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा, असगर अली, टेक चंद शर्मा, मसल गेराज, सौरव शर्मा, नाटी किंग कुलदीप शर्मा,वीना शर्मा, साहिल गुप्ता, अजय नेगी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।