पांवटा साहिब के धुतनपुर गांव में विशाल दंगल का आयोजन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज /पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के धुतनपुर गांव में एक विशाल दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें बेहड़ेवाला के जसविंदर सिंह ने किशनपुरा के कपिल को हराकर जीत हासिल की है।धुतनपुर गांव में हर वर्ष एक विशाल दंगल का आयोजन करवाया जाता है। इसी तरह इस वर्ष भी दंगल में पहलवानों ने अपनी ज़ोर आजमाइश से अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।