पांवटा साहिब के उभरते सितारे राजवीर वालिया का राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चयन, मणिपुर में दिखाएंगे दमखम

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राजवीर वालिया ने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। इस उपलब्धि से न केवल पांवटा साहिब बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिला ऊना में आयोजित अंडर-19 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद राजवीर का चयन हिमाचल प्रदेश टीम के लिए हुआ। अब वे 15 से 21 अप्रैल तक मणिपुर के इम्फाल में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में अपना हुनर दिखाएंगे।सिरमौर जिले से केवल दो खिलाड़ियों को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जिनमें राजवीर वालिया के साथ नाहन के त्रिजल ठाकुर भी शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और प्रदेश का मान बढ़ाने का प्रयास करेंगे।

राजवीर ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। मेरा सपना हमेशा से एक बेहतरीन खिलाड़ी बनने का रहा है, और अब मुझे अपने राज्य और देश का नाम रोशन करने का अवसर मिला है।खिलाड़ियों को अब 7 से 8 अप्रैल तक ऊना के जीएनएसएस खड्ड में कोचिंग कैंप में शामिल होना होगा। इसके लिए उन्हें खेल किट, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ जरूरी सामान भी साथ लाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों ने राजवीर और त्रिजल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं ।

फुटबॉल