सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में आयोजित होली मेला 2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार प्रेम ढिल्लों दर्शकों की उम्मीदो पर पानी फेर गए। इतना ही नही उनकी परफॉर्मेंस के बाद से नगर परिषद पर जनता के पैसों की फिजूलखर्ची का आरोप लगना भी शुरू हो गए। सोशल मीडिया पर लोग जमकर भड़ास भी निकाल रहे है।
दरसल रविवार 16 मार्च की सांस्कृतिक संध्या में “बूट कट”, “ओल्ड स्कूल” और “माझा ब्लॉक” जैसे एकल गीतों के लिए अपनी पहचान बना चुके पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लों स्टार नाईट में मुख्य कलाकार थे। जिनकी परफॉर्मेंस देखने भारी संख्या में दर्शक जुटे थे। लोगो को उम्मीद भी की प्रसिद्ध कलाकार की लाइव परफॉर्मेंस पर खूब आनंद उठाएंगे। पंडाल में पहुंचे लोगो को उस समय झटका लगा जब प्रेम ढिल्लों लाइव गाने के बजाय रिकॉर्ड किए गए ट्रैक पर सिर्फ़ लिप्सिंग करने लगे, जिससे हज़ारों दर्शकों में गहरी नाराज़गी देखी गई। शो के दौरान कई लोग उठकर चले गए। लोग सोशल मीडिया पर जमकर नगर परिषद की किरकिरी कर रहे है , लोगो का कहना है की लाखों रुपये खर्च कर ऐसे गायक को बुलाना जनता के पैसों की बर्बादी है, जिसने लाइव प्रस्तुति देना तक जरूरी नहीं समझा। लोगों ने मांग की कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों पर ध्यान दिया जाए और जनता के धन का सही उपयोग हो।

कई लोगो ने सोशल मीडिया पर लिखा है की जितने लाख प्रेम ढिल्लों पर खर्च किये गए उतने पेसो से जनहित के कार्य संपन्न हो सकते थे।
जिन स्थानीय कलाकारों को इस बार ऑडिशन के बावजूद भी मंच पर जाने का मौका नहीं मिल पाया उन्होंने कहा की नगर परिषद को एक बार प्रेम ढिल्लों का ऑडिशन भी ले लेना चाहिए था। आपको बता दें की रविवार को ही कुछ कलाकारों ने होली मेले के लिए हुए ऑडिशन की सलेक्शन को लेकर भी सवाल खड़े किये थे। उनका आरोप था की कई कलाकरों को इसलिए रिजेक्ट किया गया था की उन्हें पहाड़ी गाने नहीं आते थे जबकि हिंदी और पंजाबी गानों में एक से एक स्थानीय कलाकार महारत रखते है। ऐसे में साफ़ जाहिर होता है की नगर परिषद द्वारा होली मेले में सिफारिश वालो को तबज्जो दी जाने लगी है जबकि अच्छे कलाकार अपना हुनर नहीं दिखा पा रहे है। स्थानीय कलाकरों को सम्मानजनक पैसे भी नहीं दिए जाते जबकि स्टार नाईट के नाम पर लाखो रूपए ऐसे कलाकारों पर लुटा दिए जाते है जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाते।
