सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में गुरुवार को फुटबॉल के महाकुंभ का शुभारंभ किया गया। चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में विदेशी टीम के साथ साथ देशभर से 32 टीमें भाग ले रही है।
बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की ओर से किया जा रहा है। जिसके के मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर रहे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कोशिश रही है कि खेलों को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ावा दिया जाए और सरकार खेल और खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है और युवाओं का ध्यान खेल की तरफ जाता है। जिससे युवा नशे से भी दूर रह सकते हैं। खेलों से स्वास्थ्य ही नहीं दिमाग भी स्वस्थ रहता हैं।
इस मौके पर युवा व्यवसायी व उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा के जगदीश तोमर, शिलाई भाजपा अध्यक्ष सूरत सिंह चौहान, महामंत्री कमलेश पुंडीर, नरेंद्र ठाकुर, रमेश चौहान, अनुज शर्मा व गुरदीप सिंह आदि उपस्थित थे।