सिरमौर न्यूज़ / पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में सिरमौर के रोटरी क्लब और नाहन सिरमौर हिल्स विकलांग सेवा केंद्र अंबाला के सहयोग से विकलांग सहायता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का आयोजन 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तारू वाला बद्रीपुर रोड पर स्थित ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला में होगा।
आयोजकों ने जानकारी दी कि शिविर का आयोजन दो चरणों में होगा। प्रथम चरण में दिव्यांग जनों की जांच की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि उन्हें किस प्रकार के कृत्रिम अंगों, उपकरणों या इलाज की जरूरत है। जबकि दूसरे चरण में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग जैसे हाथ व टांग और उपकरण जैसे कैलिपर ट्राई साइकिल, वैशाखी आदि उपलब्ध करवाए जाएंगे। दिव्यांगों के लिए जांच और इलाज सहित कृत्रिम अंग भी निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही उपकरणों को चलाने का परीक्षण भी दिव्यांगों को शिविर के दौरान दिया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए पांवटा रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनमीत मल्होत्रा और रोटरी सखी पांवटा की अध्यक्ष डॉ नीना सबलोक ने बताया कि शिविर का आयो आयोजन रोटरी क्लब पावटा, रोटरी सखी पांवटा, रोटरी सखी नाहन और नाहन सिरमौर हिल्स विकलांग सेवा केंद्र अंबाला कैंट करवा रहा है। उन्होंने दिव्यांग जनों और उनके परिजनों से आग्रह किया इस शिविर का लाभ जरूर उठाएं। अन्य जरूरतमंद लोगों को भी इस संबंध में जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक लोगों को शिव से लाभ हो सके। उन्होंने बताया कि शिविर में टाइम्स हेल्थ केयर चंडीगढ़ के सहयोग से कानों के निशुल्क जांच की जाएगी साथ ही जरूरतमंदों को कान की मशीन भी प्रदान की जाएगी।