“पांवटा प्रिन्टिर्स” को बदनाम करने की साजिश !

Himachal Pradesh SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के प्रतिष्ठित संसथान “पांवटा प्रिन्टिर्स” को बदनाम करने की साजिश रची गयी। सम्पूर्ण पांवटा साहिब में इस बारे में चर्चा भी हो रही है। यह साजिश व्यावसायिक दुश्मनी के कारण रची गयी या फिर इसके पीछे कोई अन्य कारण रहे होंगे यह जांच का विषय है। सिरमौर न्यूज़ को जानकारी देते हुए “पांवटा प्रिन्टिर्स” के मालिक ने बताया की उनकी छवि को धूमिल करने की मंशा से किसी ने षडियंत्र रचते हुए बीते दिनों उनके संसथान में छापेमारी करवाई।उन्होंने बताया की एक नशे में धुत व्यक्ति उनके पास आया और कुछेक सैम्पल प्रिन्ट करवाने का आर्डर दे के गया। सेम्पल प्रिंट करवाने पहुंचे व्यक्ति ने बताया वो कई कंपनियों में प्रिंटिंग सम्बन्धी सेम्पल दिखाते है जिसके लिए उन्हें कुछ प्रिंट करवाने है। डिजिटल प्रिंटर से सेम्पल प्रिंट करने के लिए उससे अग्रिम राशि मांगी गयी तो कुछेक पैसे दिए जिसके सेम्पल प्रिन्ट निकाल दिए गये थे। कुछ समय बाद एक अन्य व्यक्ति पुलिस को लेकर पहुंचा और सैंपल प्रिंट दिखते हुए बॉस की यहाँ बिना अनुमति के कंपनियों के नाम के प्रिंट निकाले जा रहे है जिसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। “पांवटा प्रिन्टिर्स” के मालिक ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की जांच में भरपूर सहयोग किया है। उन्होंने सभी दस्तावेज पैन ड्राइव में डालकर पुलिस के हवाले किये जो कम्प्यूटर मे सेव थे । संसथान के मालिक इस बात से भी हैरान थे की वर्ष 1982 से वे इस व्यवसाय से जुड़े है और आज तक उन्होंने किसी भी तरह का गलत काम नहीं किया। पूरी ईमानदारी के साथ अपना व्यवसाय चला रहे है बावजूद इसके उनकी छवि को कौन और क्यों खराब करना चाहता है।

इस पूरे मामले में पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है , “पांवटा प्रिन्टिर्स” के मालिक को कानून और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है और उन्हें उम्मीद है जल्द से जल्द इस जालसाजी से पर्दा उठेगा।