सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब
शहर के समीप बातामंडी में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक ट्रक चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। ट्रक चालक अपने बेटे के साथ सुनसान जगह से होकर अपने घर की तरफ जा रहा था।इस दौरान किसी ने उसपर तीन राउंड फायर किए। गनीमत यह रही की किसी को भी गोली नहीं लगी। पुलिस सहित फॉरेंसिक विशेषज्ञ मामले की जांच में जुट गए हैं।
रात के अंधेरे में किसी अज्ञात ने बाता मंडी निवासी एक व्यक्ति और उसके बेटे पर गोलियां दाग दी। पीड़ित व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अपने बेटे के साथ अपने घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान वहां किसी अज्ञात ने तीन राउंड फायर किये। गोली चलाने वाला कौन था क्यों उसने इस व्यक्ति को निशाने पर लिया था यह अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन घटना बेहद गंभीर है। लिहाजा पांवटा डीएसपी वीर बहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। फिलहाल एफएसएल जुंगा से आई फॉरेंसिक टीम पुलिस के साथ मिलकर मौके पर पड़ताल कर रही है। ट्रक चालक पर किसने और क्यों फायरिंग की थी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन गोलीबारी की इस घटना से शहर में दहशत है। ऐसे में पुलिस मामले की हर एंगल की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लेना लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हमलावर कौन थे किस मंशा से गोलियां चलाई गई थी।