सिरमौर न्यूज़/पॉंवटा साहिब
उपमंडल पांवटा साहिब में एक 16 वर्षीय नाबालिग छात्र ने खुद को चाकू से लहुलुहान किया हैं। छात्र ने अपने बाजू की कलाई पर कई जगह चाकू से वार कर नस काटने की कोशिश की हैं। जिस के बाद वह बुरी तरह घायल हो गया हैं।
बताया जा रहा है कि उक्त छात्र परीक्षा परिणाम को लेकर तनाव में था। जिस के चलते उसने आवेश में आकर खुद को चाकू से घायल किया है।
बता दें कि पांवटा के मोगिनंद निवासी 16 वर्षीय एक छात्र ने 11वीं कक्षा की परीक्षा दी हुई है। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र काफी समय से तनाव में था। शुक्रवार देर शाम को युवक ने चाकू लेकर अपने कमरे में जाकर बाजू में कई वार कर खुद को घायल कर दिया।
युवक के बाजू से खून बहता देख परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले आये। जहां पर छात्र का उपचार किया गया।
बीएमओ अजय देओल ने बताया कि छात्र को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेजा गया है।