सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
उपमंडल राजगढ़ के तहत अखिल भारतीय हरिजन लीग की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष किशोरीलाल कोंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। बैठक के दौरान उन्होंने परसराम को संस्था का जिला अध्यक्ष एवं एसपी छिन्दा को जिला सिरमौर का महासचिव नियुक्त किया जिसके लिए संस्था के जिला सिरमोर के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष किशोरीलाल कोंडल का आभर जताया । इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कोंडल ने बताया की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं महासचिव संस्था के प्रति तन मन धन से सदा आम सदस्य रहते हुए भी हमेशा संस्था के प्रति समर्पित रहे है ,दलितों के उत्थान के प्रति उन्होंने सदैव इमानदारी , कर्मठ व् निस्वार्थ भावना से संस्था की सेवा की हैं, जिसके लिए राज्य स्तर पर इन्हें सम्मानित भी किया। इस दौरान सुरेंद्र चौहान, केडी कश्यप, एलके चोपड़ा, तारा दत निर्मोही, भगत राम, तुलसी राम, हेमराज, विद्यानंद , श्यामा देवी, कमला, करुणा धीमान, संतोष , ज्ञान कश्यप, जगपाल कश्यप, राजपाल, विजय, मोहन सिंह, बालक राम, राजपाल कश्यप, प्रेमा देवी, रितु ,सोनिया ,कोषाल, भूपेंद्र पाल, कृपाराम ,विजय कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।