पत्नी ने गैर हिमाचली पति को किया बेदखल
पांवटा साहिब — हिमाचली पत्नी ने अपने गैर हिमाचली पति को अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति एवं व्यवसाय से बेदखल कर दिया है। महिला ने पति से तंग आकर यह कदम उठाया है ।
महिला सीमा देवी ने बीते रोज माइनिंग विभाग मे एक व्यान हल्फी जमा करवाया इससे पूर्व महिला ने मजिस्ट्रेट के समक्ष व्यान देते हुए व्यान हल्फी पंजीकृत करवाया जिसमें कहा गया कि उसका पति गैर हिमाचली है और वह उसके साथ मारपीट करता है दारूवाजी के साथ साथ अन्य महिलाओ से भी ताल्लुकात रखता है जिसका नाम विशाल कपूर है। वह उसे अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति से बेदखल करती है। अब उसका कोई भी हक हकूक उस पर एवं उसके किसी भी व्यवसाय पर ना होगा और जो भी लेनदेन होगा वह उसका खुद ब खुद जिम्मेवार होगा।
महिला ने छाया प्रति प्रदेश के कई आला अफसरो को भी भेजी है।
बताते चले कि महिला लंबे समय से परेशानी झेल रही थी कि बार पुलिस व संबंधित अधिकारियों से महिला ने इंसाफ की गुहार भी लगाई थी, मीडिया के सामने अपने साथ हो रही बेइंसाफी से भी पर्दा उठाया था , अब महिला ने यह बड़ा कदम उठाया है।