सिरमौर न्यूज/ कांगड़ा
कांगड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को पटवारी-कानूनगो संघ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्टेट कैडर बनाने का फैसला वापस नहीं लिया जाएगा, लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इससे किसी की प्रमोशन प्रभावित न हो। सीएम ने हड़ताल कर रहे पटवारियों से काम पर लौटने की अपील की और आश्वासन दिया कि बजट सत्र के बाद अप्रैल में उनकी बैठक कर सुझाव लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो डिस्ट्रिक्ट एस्टेब्लिशमेंट में भी पदस्थापना पर विचार किया जाएगा ताकि किसी कर्मचारी का भविष्य प्रभावित न हो।इस बीच, प्रदेश पटवारी-कानूनगो यूनियन के अध्यक्ष सतीश चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल को लेकर रविवार को यूनियन की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आंदोलन खत्म करने पर निर्णय लिया जाएगा।

