सिरमौर न्यूज/ शिमला
राजस्व विभाग के पटवारी और कानूनगो की पेन डाउन हड़ताल समाप्त हो गई है। विधानसभा में मंगलवार को राजस्व मंत्री जगत नेगी के साथ संघ के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बैठक में सरकार ने उनकी प्रमुख मांगों को दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पटवारी और कानूनगो का स्टेट काडर बना रहेगा, जिससे उनके प्रोमोशन चैनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सरकार ने नए नियमों को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है, जिससे कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति समाप्त हो गई है। इस बैठक में नोटिफिकेशन को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई, और जल्द ही इसे जारी करने पर सहमति बनी। राजस्व मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बाकी लंबित मांगों पर भी सरकार जल्द निर्णय लेगी। पटवारी और कानूनगो संघ ने सरकार के रुख पर संतोष जताया और काम पर लौटने का फैसला किया।