सिरमौर न्यूज़ / पॉवटा साहिब
पंजाब नेशनल बैंक पांवटा साहिब शाखा ने अपने सामाजिक एवं आर्थिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब को तीन सिलेंडर वाला वाटर कूलर भेंट किया है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर नरेंद्र बिष्ट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान किए जाने वाले अनुदान कार्य के अंतर्गत कन्या विद्यालय की छात्राओं के लिए 40 लीटर क्षमता वाले वाटर कूलर प्रदान किया है। प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद ने श्री नरेंद्र बिष्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि अब निर्मल एवं स्वच्छ जल विद्यालय की छात्राओं के लिए पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा। आज इस वाटर कूलर को विद्यालय परिसर में विद्यालय प्रबंधन समिति की उपस्थिति में स्थापित किया गया।इस अवसर प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इंदर सिंह राणा, अन्य सदस्य, कामराज चौहान ,नरेश दुआ, प्रतिभा पाण्डे, जय प्रकाश तोमर आदि उपस्थित रहे।