वीरेन पुंडीर/नौहराधार
नौहराधार के समीप एक गाड़ी के खाई में गिरने के चलते तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी के अनुसार वीरवार रात को जब आल्टो कर नौहराधार से गांव की ओर जा रही थी तो इस दौरान सड़क पर बर्फ होने के चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे। इस दुर्घटना में तीनों लोगो को चोटें आई है। जब इसकी सूचना ग्रमीणों को मिली तो गांव ने मौके पर जाकर घायलों को नौहराधार अस्पताल लाया गया। चालक संजीव ठाकूर की हालत खराब होने के चलते उसे रात को ही सोलन अस्पताल रेफर कर दिया है। बाकी दोनों घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।