जिला सिरमौर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने किया शोक व्यक्त..
सिरमौर न्यूज/ नाहन
जिला सिरमौर गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ ने दिवांश विश्नोई के आकस्मिक निधन पर दुख प्रकट किया है ।
संघ ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की दुख की घड़ी में समस्त गैर शिक्षक कर्मचारी शोककुल परिवार के साथ खड़े हैं तथा दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है। परिवार को दुख सहने की शक्ति हेतु भगवान से प्रार्थना करते है। नरेश बत्रा जिला अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर व समस्त कार्यकारिणी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी है। बताते चले की हिमाचल प्रदेश के नाहन शहर के 24 वर्षीय दिव्यांश बिश्नोई ने अचानक ही अहमदाबाद में संसार त्याग दिया। दिव्यांश ने 6 जून को अहमदाबाद में ही अपना करियर शुरू किया था। बीती रात पिता से बात भी की थी।दिवंगत दिव्यांश “कुकु” की माता शालू परमार बिश्नोई मंडलाह स्कूल में मुख्याध्यापिका हैं, वहीं पिता आकाश बिश्नोई डिग्री कॉलेज ददाहू में अधीक्षक के पद पर सेवारत हैं। बेटे के अचानक चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नाहन में कैरियर अकादमी से दिव्यांश ने प्रारंभिक शिक्षा हासिल की। इसके बाद चेन्नई से बीटेक करने के बाद पुणे से एमबीए की पढ़ाई की थी। 6 जून को अहमदाबाद में एक प्रतिष्ठित कंपनी में पहली नौकरी शुरू की थी। उनका असमय निधन सभी के लिए अकल्पनीय और दुखद है।दिव्यांश की पार्थिव देह को सड़क मार्ग से अहमदाबाद से नाहन लाया जा रहा है। संभावना है कि कल शाम तक उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूरा शहर दिव्यांश के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। परिवार ने कहा, “दिव्यांश हमारे परिवार का गर्व था। उसकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता।” दिवंगत दिव्यांश बिश्नोई के नाना प्रोफेसर (सेवानिवृत) अभय सिंह परमार शिक्षाविद रहे। बता दें, करीब दो सप्ताह से भी कम समय में शहर के तीन बेटों ने कम उम्र में संसार को त्याग दिया। 39 साल की उम्र में कैरियर अकादमी के निदेशक ललित राठी के निधन की खबर ने समूचे शहर को हिला कर रख दिया था। इसके बाद वीरवार को शेख आर्म्स एंड एम्युनिशन के शकील अहमद के बेटे अयान शेख ने पंजाब के खरड़ में महज 20 साल की उम्र में संसार को अलविदा कह दिया।