सिरमौर न्यूज़ / नाहन
नाहन बस स्टैंड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की हरिद्वार जाने वाली सेमी डीलक्स बस में आग गई। आग इतनी तेजी लगी कि देखते ही देखते बस जलकर राख हो गईं। खास बात यह रही कि इस घटना में जानी नुकसान नही हुआ है। इस घटना की सूचना फायर बिर्गेड को मिली जिसके बात दमकल ने आग पर काबू पाया। आग में केवल बस के टायरों को ही बचाया जा सका। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब एक बजे के करीब जब चालक ने बस को स्टार्ट किया, तो अचानक बस ने आग पकड़ ली, लेकिन चालक समय रहते बस से नीचे उतर गया। इसके बाद बस में एक धमाके के बाद बस पूरी तरह से जल उठी। इस घटना में बस अड्डे पर खड़ी अन्य बसे आग की लपटों से बच गई।
स्टेशन फायर आफिसर एलएल गौतम ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची । उन्होंने कहा कि बस के केवल टायरों को ही बचाया जा सका, जबकि उपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।