सिरमौर न्यूज/ नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि ऐतिहासिक चौगान मैदान में 15 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और आकर्षक मार्चपास्ट के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह की तैयारियों को लेकर नाहन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करने से होगी। इसके बाद हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करने के बाद मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी की टुकड़ियों के अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राएं भी हिस्सा लेंगे। विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे हिमाचल दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सौंपे गए दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। बैठक में अतिरिक्त दंडाधिकारी एल.आर. वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोलटा, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
