सिरमौर न्यूज़ / नाहन
नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 1,3,4,5,6,8,9,10 व 11 में कोरोना पॉजीटीव के केस पाए जाने के बाद जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहां आदेश जारी करते हुए वार्ड नम्बर 1 ढाबों में चंचल पत्नी हरीन्द्र सिंह का घर, वार्ड नम्बर 3 अमरपूर में एवीएन स्कूल के समीप विक्रम गौतम सुपुत्र दर्शन लाल के घर के धरातल मंजिल को छोड़ समस्त घर, वार्ड नम्बर 4 रीढा के पेड के समीप राजेश कुमार सुपुत्र मुनषी राम का घर, वार्ड नम्बर 5 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित वेद प्रकाश सुपुत्र किश्न चंद के घर की पहली मंजिल, वार्ड नम्बर 6 एवीएन स्कूल के समीप रमेश सुपुत्र बहादुर सिंह के घर की प्रथम व द्धितीय मंजील, वार्ड नम्बर 8 बडा चौक नाहन में गजेन्द्र अग्रवाल सुपुत्र सलीग राम का घर, वार्ड नम्बर 9 कुमार गली में अरूण सुपुत्र लछी राम का घर व छोटा चौक नाहन में राजन गौर सुपुत्र अशोक गौर के घर की प्रथम मंजिल, वार्ड नम्बर 10 ढाबों में नरेन्द्र कुमार सुपुत्र राम प्रशाद के घर की धरातल व वार्ड नम्बर 10 मंे ही ओम लाल पुण्डीर सुपुत्र सुन्दर लाल का घर, वार्ड नम्बर 11 कच्चा टैंक के समीप राम पाल धीमान सुपुत्र रिखी राम का घर व ग्राम पंचायत कालाआम्ब के मोगिनंद में ज्ञान चंद सुपुत्र लछी राम व ग्राम पंचायत आमवाला-सैनवाला की ग्राम सैनवाला में चेतन सुपुत्र रणदीप ंिसह के घर को कन्टेंमेंट जोन घोषित सील कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त वार्ड नम्बर 1,3,4,5,6,8,9,10 व 11 ग्राम पंचायत कालाआम्ब व सैनवाला के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इक्कठा होने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा तथा उन्हे अपने घरों मे ही रहना होगा।