सिरमौर न्यूज़ / नालागढ़
नालागढ़ में धान की फसल की अनदेखी को लेकर आज नालागढ़ के किसानों ने धान के ट्रैक्टर भरकर एसडीएम परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया उन्होंने कहा की बार-बार तारीख देने पर भी अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद फरोख अभी शुरू नहीं हुई है किसानों की फसलें खेतों में पड़ी-पड़ी खराब हो रही है और प्रशासन की तरफ से अभी कोई तैयारियां इसलिए धान से भरे ट्रैक्टरों को वे एसडीएम परिसर में लेकर आए हैं या तो प्रशासन इन ट्रैक्टरों को आग लगा दे या फिर धान की फसल की खरीद फरोख्त शुरू करवाएं किसानों ने अनदेखी को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

एसडीएम महेंद्र पाल सिंह गुर्जर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की किसानों की धान की फसल पूरे हिमाचल में 15 तारीख को शुरू हो जाएगी और इसके लिए प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारी करनी शुरू कर दी है