सिरमौर न्यूज़ – नाहन
सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित फोक मीडिया कार्यक्रम में अनुमोदित दल सरस्वती कला मंच राजगढ़ ने नाहन बस स्टैंड में गीत संगीत एवं नुक्कड नाट्क से वर्तमान सरकार की उपलब्धियों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई।
इस कार्यक्रम में दल के कलाकारों ने जन भाषा में तैयार किए गए नुक्कड नाट्क ‘बुद्धिया रा बुढ़ापा’ में बुढ़ा बुद्धिया के किरदार से आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजना से पांच लाख रूपये तक का मुफ्त ईलाज व सहारा योजना से गम्भीर बिमारियों के लिए प्रतिमाह दो हजार रूपये सरकार द्वारा दिए जाने से गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिला।
नुक्कड नाट्क द्वारा बताया कि बुजुर्गों को सरकार द्वारा दी जा रही सामाजिक सुरक्षा पैंशन जिसमें बुढे बुजुर्गो की आयु सीमा 80 साल से घटाकर 70 वर्ष कर उन्हें प्रतिमाह 1500 पेंशन दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन करते हुए दल प्रभारी सुशील भृगु ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना की जानकारी लोगों को दी। इस दल के कलाकार राजपाल, मुस्कान, नितिका ने लोक गीत व नृत्य से लोगों का मंनोरजन किया तथा समूह गीत ‘हिमाचल चल री प्रगति रा अस नोखा नजारा’ से हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, छात्रवृति योजना, मुख्यमंत्री किसान एवं खेती हर मंजदुर जीवन सुरक्षा योजना तथा प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना की जानकारी लोगों को दी।
प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार फोक मीडिया कार्यक्रमों के माध्यम से करते हुए विकास खण्ड पांवटा में चूडेश्वर कलामंच ने ग्राम पंचायत मुगलावाला करतारपुर व ग्राम पंचायत अंजोली में कलाकारों ने गीत संगीत से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, बेटी है अनमोल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन 1100, गुडिया हेल्पलाईन 1515 तथा शक्ति बटन ऐप की जानकारी कार्यक्रम के दौरान दी।
इसी प्रकार विकास खण्ड संगडाह की ग्राम पंचायत देवना व घन्डूरी में नीतिका कलामंच तथा विकास खण्ड शिलाई के ग्राम पंचायत लोजामानल व रास्त में लोक सांस्कृतिक कलामंच कें कलाकारों द्वारा गीत संगीत व नुक्कड नाटक से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी