नशे की रोकथाम को लेकर एसडीएम पांवटा ने की विशेष बैठक

Crime Health Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ /पांवटा साहिब

नशे की रोकथाम को लेकर एसडीएम एलआर वर्मा ने सामाजिक संस्थाओं सहित शिक्षण संस्थानों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। एसडीएम कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में हिमाचल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, विद्यापीठ स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, व्यापार मंडल सहित लगभग दो दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थान व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी सहित थाना प्रभारी संजय शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी, प्रधानाचार्य नत्थीमल वर्मा, विमला ठाकुर आदि मौजूद रहे । बैठक की अध्यक्षता एसडीएम एलआर वर्मा ने की , बैठक के दौरान उन्होंने कहा की शिक्षण संस्थानों के आसपास कोई भी व्यक्ति नशा नशे से संबंधित काम करता दिखे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। युवाओं में दिन प्रतिदिन नशे के लिए बढ़ती जा रही लत पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा की
नशे की चपेट में युवा पीढी अधिक आ रही है जिसके लिए नशे को रोकना बहुत जरूरी है। एसडीएम ने विभिन्न शिक्षण संस्थान व् सामाजिक संस्थाओं से आये पदाधिकारियों से आग्रह किया की सभी लोग नशे के खिलाफ मुहीम में आगे आयें तथा स्कूली बच्चों पर भी पैनी नजर रखें।