सिरमौर न्यूज/शिमला
राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी के नवनिर्मित भव्य भवन के लोकर्पण तथा इस कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से बीएड की कक्षाएं आरंभ करने के लिए प्राचार्य डॉ0 दीपशिखा भारद्वाज, स्टाफ के अन्य सदस्यों में डॉ0 सुभाष कपटा, अजय कुमार, अमृत सिंह मेहता, इंद्रप्रकाश नेगी, डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, डॉ0 हेमन्त शर्मा, डॉ0 सुशील कुमार, डॉ0 सुरेश कुमार, प्रो0 हरिन्द्र ठाकुर, बॉबीजा शर्मा, प्रेम शर्मा, नरेश कुमार, यमुना दत्त शर्मा, गीता देवी, नरेन्द्र ठाकुर सहित सभी प्राध्यापक और गैर शिक्षक स्टाफ ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर , ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राणा अनिरूद्ध सिंह और निदेशक उच्च शिक्षा का आभार व्यक्त किया है।
प्राचार्य ने बताया कि डिग्री कॉलेज के नए भवन बनने से जुन्गा क्षेत्र की दस पंचायतों के बच्चों को अच्छे वातावरण में गुंणात्मक एवं बेहतरीन उच्च शिक्षा ग्रहण करने के अवसर प्राप्त होगें । इन्होने बताया की इस डिग्री कॉलेज में अगले सत्र से बीएड कोर्स आरंभ होने से युवाओं को घरद्वार पर बीएड करने की सुविधा उपलब्ध होगी और यह कॉलेज प्रदेश में बीएड करवाने वाला पहला कॉलेज होगा। प्राचार्य का कहना है कि कॉलेज के नए भवन में प्रशासनिक भवन, सांईस ब्लॉक , कला ब्लॉक के अतिरिक्त पुस्तकालय , कम्पयूटर लैब, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी ।