सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में बुधवार को बाता नदी में शमशान घाट के समीप एक दुखद हादसा पेश आया है। जहा सौरभ कुमार उम्र 15, पुत्र राकेश, निवासी गंगूवाला भाटावली नदी में समां गया जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बता दें कि सौरभ कुमार घर से अपने दोस्तों संग भंडारे में शामिल होने के लिए गया था। और वहीं से वे दिन में नहाने निकल गए। परिजनों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली और बच्चे के पिता राकेश कुमार, आकाश, और राकेश प्रधान सबसे पहले मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक को बाइक पर लाया। बता दें कि परिजनों की ओर से एंबुलेंस व पुलिस प्रशासन को सूचित कर दिया गया था। मगर एंबुलेंस लगभग 30 से 35 मिनट के बाद पहुंची। उसके बाद मृतक को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया। जहां तक डाक्टर शादिल ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया