राज्यपाल हिमाचल प्रदेश ने नगरपालिका अधिनियम, द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर अधिसूचना जारी करते हुए नगरपालिका परिषद पांवटा साहिब जिला सिरमौर के महेश खुराना, यमुना विहार कॉलोनी, तलविंदर सिंह वार्ड नंबर 13, बद्रीपुर, चन्द्र मोहन शर्मा वार्ड नंबर 3, असगर अली, पुत्र मो. इस्माइल वार्ड नंबर 7 को नगर परिषद के सदस्य के रूप में मनोनित किया। आज उपदंडाधिकारी पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा ने नगर पालिका परिषद के मनोनीत पार्षदों को नगर पालिका परिषद के सभागार में शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व विधायक किरनेश जंग, पूर्व नप चेयरमैन तपेन्द्र सैनी, भगानी ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चौहान तथा नगर परिषद पांवटा साहिब के पार्षदों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।