नगर परिषद नाहन में कचरा प्रबंधन पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित…

Himachal Pradesh Local News Nahan SIRMOUR (सिरमौर)

सिरमौर न्यूज / नाहन

नगर परिषद नाहन के सिटी लाइवलीहुड सेंटर (CLC) में कचरा प्रबंधन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। GIZ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में नगर परिषद नाहन, पांवटा साहिब एवं नगर पंचायत राजगढ़ के निर्वाचित प्रतिनिधियों, कार्यालय स्टाफ, सफाई कर्मियों और स्वयं सहायता समूह (SHG) के सदस्यों ने भाग लिया।

GIZ इंडिया की विशेषज्ञ टीम ने कार्यशाला में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) और स्वच्छता से जुड़ी नई तकनीकों एवं नीतियों की जानकारी दी। नोडल अधिकारी, SMM-NULM, शहरी विकास विभाग, शिमला कमलेश ठाकुर ने कचरा निस्तारण के आधुनिक तरीकों और स्थानीय निकायों की भूमिका पर अपने विचार साझा किए। नगर परिषद नाहन के अधिकारियों ने इस अवसर पर शहर में प्रभावी कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता सुधार की दिशा में निरंतर प्रयास करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।