सिरमौर न्यूज़- राजगढ़
धरोटी स्कूल के आठ विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स मेरिट स्कॉलरशिप हासिल की है। जिला सिरमौर राजगढ़ शिक्षा खंड के तहत रा० उच्च वि० धरोटी के आठ विद्यार्थियों ने नेशनल मीन्स मेरिट स्कॉलरशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए छात्रवृति प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की है। बता दें कि आठवी कक्षा के आठ विद्यार्थियों ने क्रमशः सरस्वती, सुमिता, ज्योति, सुशील, विवेक, तुषार, जतिन,तथा वंश ने नेशनल मीन्स मेरिट स्कॉलरशिप परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला सिरमोर में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। अब इन बच्चों को 12 वीं कक्षा तक प्रति माह 1000 रूपए की स्कॉलरशिप एस सी आर टी सोलन की तरफ से मिलती रहेगी। जो कि प्रति छात्र को कक्षा 12वीं तक 48,000 रूपए प्राप्त होंगे। ज्ञात हो की अब तक इस छोटे से विद्यालय से जो की सुविधाओं के अभाव में चल रहा है, फिर भी 40 विद्यार्थी इस राष्ट्रिय स्तर की छात्रवृति प्राप्त कर जिला में सबसे ज्यादा छात्रवृति प्राप्त करने वाला विद्यालय बना हुआ है, जो की अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस उप्लब्धि से अभिभावकों शिक्षकों सहित पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है। विद्यालय के मुख्याध्यापक श्याम सिंह तोमर तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विरेंद्र ठाकुर ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों तथा समस्त अध्यापकों को बधाई दी है।