द हंस फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

Himachal Pradesh

सिरमौर न्यूज़ – पांवटा साहिब
रविवार को द हंस फाउंडेशन द्वारा ग्राम पातलियों मे एक निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 134 लोगो ने निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया। इस दौरान 226 लैब टेस्ट किए गए। इस शिविर में जनरल फिजीशियन डॉ. निमिष ठाकुर और स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट) ने भाग लिया और मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिए ।
शिविर को सफल बनाने में द हंस फाउंडेशन की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिसमे प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर अंकित राणा, SPO वर्षा नेगी,उदय सेमवाल, फार्मासिस्ट दीक्षा कुमारी, यशिका मेहता , लैब टेक्नीशियन रविंद्र कुमार,संजय सिंह, चालक भुवनेश्वर कुमार शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मरीजों की सहायता की और स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का निदान किया तथा लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों तक चिकित्सा सुविधाएँ पहुँचाना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। द हंस फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

Leave a Reply