सिरमौर न्यूज़,पांवटा साहिब
पांवटा साहिब पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से 6 लीटर कच्ची अवैध शराब व 10 लीटर शराब बनाने वाला पदार्थ पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने सतौन के ढाब बस्ती मे एक व्यक्ति के घराट से 6 लीटर 330 मिलीलीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी है। पुलिस चौकी राजबन के तहत ढाब के जंगल में रंगी लाल पुत्र चेत राम गांव ढाब पीपली के घराट के कमरे मे 4 बोतलें कच्ची शराब को पकड़ा है।
वही दूसरे मामले में पुलिस ने भजलात नाला मे दो केनियों में से 10 लीटर लाहण पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान राजेन्द्र कुमार व उसके भाई कपिल देव व प्रदीप कुमार द्वारा भजलात नाला मे चलाई जा रही थी। अवैध शराब बनाने की भट्टी को पुलिस ने मौके पर जाकर नष्ट कर दिया है। इस छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।