सिरमौर न्यूज़ / शिमला
जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के तहत पड़ने वाले चिड़गांव के खरशाली गांव में दो मंजिला मकान में आग लग गई। मकान में आग से एक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राजदेव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि इस रिहायशी मकान में शनिवार देर रात को आग लगी।। स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी ही देर में चार मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। हालांकि सूचना मिलने के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ना तो मकान की आग बुझाई जा सके और ना ही व्यक्ति को बचाया जा सका। गनीमत यह रही कि राजदेव के अलावा परिवार के कोई भी सदस्य मकान में नहीं थे।
पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल रोहडू पहुंचाया। अस्पताल में आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। राजदेव के परिवार के सदस्यों के पुलिस ने बयान दर्ज किए। परिवार के किसी भी सदस्य ने मौत पर कोई शक नहीं जताया है।