सिरमौर न्यूज़/ पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब से दैनिक भास्कर के संवाददाता और दून प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राज्य प्रवक्ता श्यामलाल पुंडीर को पित्र शोक लगा है । उनके पिता पतिराम पुंडीर का आज निधन हो गया हैं। वह पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आंज भोज के अपने पैतृक गांव आगरो में अंतिम सांस ली। वह अपने पीछे 4 बेटे रामलाल पुंडीर, श्यामलाल पुंडीर, देवराज पुंडीर और मामराज पुंडीर व 9 बेटियो सहित पोते पोतियों से भरा परिवार छोड़ गए। पतिराम पुंडीर गिरिपार क्षेत्र की जानी मानी शख्शियत थे , उनके निधन से समस्त गिरिपार क्षेत्र में भी शोक की लहर है, उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार पांवटा- डाकपत्थर मार्ग पर मेहरूवाला गांव के समीप यमुना तट पर किया जाएगा।