देहरादून में आयोजित होगा फैशन शो एवं अवार्ड नाइट कार्यक्रम

Uttarakhand

सिरमौर न्यूज़/देहरादून

दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड राजधानी दून में आयोजित करने जा रहा है फैशन शो एवं अवार्ड नाइट कार्यक्रम इस कार्यक्रम का आयोजन आगामी 22 दिसंबर 2024 को होटल पर्ल एवेन्यू में किया जाना सुनिश्चित किया गया है | उत्तरांचल प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड के संस्थापक व सी.ई.ओ गुरु चरण लाल सदाना ने बताया कि फैशन शो व अवार्ड शो कार्यक्रम अकादमी के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें 80 बच्चे फैशन शो व डांस कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे, प्रथम विजेता को फिल्म में मुख्य भूमिका वा अन्य को क्राउन साशे वा अकादमी के प्रमाण पत्र द्वार सुशोभित किया जाएगा

इस प्रोग्राम में अति विशिष्ट अतिथि के तौरपर बॉलीवुड निर्माता निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री व इंडिया फेम मॉडल्स बड़ी संख्या में प्रतिभाग करेंगे, वहीं बताया कि प्रोग्राम में आयोजकों के द्वारा कुछ नई धमाकेदार घोषणाएं भी की जानी हैं जोकि अभिनय के क्षेत्र में कार्य कर रहे छात्रों के भविष्य और रोजगार में सहायक होगी।

इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी मानसी शर्मा हैं व जज पैनल में कुमारी इंद्राणी पांधी व डॉक्टर हरलीन कौर एवं राही राठौर रहेंगी, मंच संचालन मिस रितिका और मिस नाज़ द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की विशेष बात ये है कि ये प्रोग्राम भविष्य की फिल्मों का हिस्सा होने जा रहा है ये प्रोग्राम लगभाग तीन से ज्यादा फिल्मो में दिखाया जाएगा कार्यक्रम में शामिल सभी लोग फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो सालों तक फिल्म में अंकित रहेगा।

इस कार्यक्रम में विराज शाह, विशाल पांडेया, शक्ति रोड़ाश व उनकी टीम भी आयोजक की भूमिका में रहेंगी, इसमे कोरियोग्राफर संदीप राठौड़ हैं, और शो स्टॉपर कशिश राठौर होंगी।

वहीं इस कार्यक्रम के संरक्षक भूतपूर्व सैनिक, भारत तिब्बत सीमा पुलिस) हिमांशु नौरियाल भी अपना अहम योगदान दे रहें हैं मीडिया से बात करते हुए हिमांशु नौरियाल ने बताया कि दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड का यह कार्यक्रम सिर्फ एक कार्यक्रम ना होकर पलायन रोकने की दिशा में इंस्टिट्यूट के द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम है जो भविष्य में बेहद कारगर साबित होगा, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उत्तराखंड सरकार द्वारा बेहद स्पष्ट फिल्म नीति बनाई गई है जिससे फिल्म मेकर्स को काफी फायदा हो रहा है और उनके इस संस्थान का मकसद सिर्फ फिल्म बनाकर सब्सिडी कमाना नहीं है बल्कि युवाओं के लिए रोजगार सृजन करना है। पांवटा साहब से अक्षय गिल को बतौर पत्रकार से बड़े पर्दे तक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।