देवी भागवत कथा में दून प्रेस क्लब के सदस्यों ने किया कलश स्थापना करके विधिवत पूजन

Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज / पावंटा साहिब

दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल ने कहा उनको बहुत ख़ुशी है एवं वह बहुत सौभाग्यशाली है की उनको नवरात्रो के पावन अवसर पर जिले में बने पहले सरस्वती मंदिर में कलश पूजन करने का सौभाग्य मिला! उन्होंने मंदिर के निर्माण में भी सहयोग करने की घोषणा की! उन्होंने मंदिर के लिए सहयोग राशि भी दी!

दून प्रेस

दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल हमेशा से लोगों के हितैषी रहे हैं ! उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा की माँ सरस्वती पूजा समिति को वह बधाई देते है जिन्होंने आपस में चंदा एकत्र करके इतना सुन्दर मंदिर बनाया है ! उन्होंने कमेंटी के अध्यक्ष कृष्णा वर्मा के कॉलोनी में आते रहने के आग्रह को भी स्वीकार करते हुए कहा की वह अब हर महीने मंदिर में माथा टेकने आते रहेंगे! इस मौके पर अध्यक्ष कृष्ण वर्मा एवं मीडिया प्रभारी डॉ प्रखर गुप्ता ने उनको शॉल पहनाकर सम्मानित किया विद्या लाल, धर्मेंद्र गुड्डू ने भी दून प्रेस क्लब के सदस्यों से कॉलोनी में जल्दी एवं बार बार आते रहने का आह्वान किया जिससे सब लोगों का मनोबल बढ़ता रहे!

उन्होंने सभी को 6 तारीख को मूर्ती प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे में आने का निमंत्रण दिया जिसको दून प्रेस क्लब ने स्वीकार किया ! दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रामौल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, श्याम लाल पुंडीर, डॉ अनुराग गुप्ता व अन्य सदस्य राजेश कुमार, नरेंद्र सैनी, गुरिंदर आदि लोग मौजूद रहे !

CCTV Camera Installation Tips for Beginners – Full Guide

आईपीएल 2025: शुभमन गिल की बेहतरीन पारी से गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया

Leave a Reply