सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
राजगढ़ उप मण्डल के वरिष्ठ माघ्यमिक पाठशाला देवठी मझगांव में शुक्रवार को नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया । जिसमें देवेन्द्र शर्मा को सर्वसम्मति से एसएमसी का अध्यक्ष चुना गया । स्कूल के वरिष्ठ प्रवक्ता गोविंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित एसएमसी की बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त 16 सदस्यों को मनोनित किया गया । जिनमें सुरेश शर्मा, दिनेश ,सुरेन्द्र कमल, रेखा शर्मा ,नरेश वर्मा, गुलाब सिंह,रमेश, लायक राम,ज्ञान सिंह ,रीना, हरिकृष्ण, नरेश कुमार, प्रताप सिंह, गीताराम पांडे शास्त्री, सरिता का नाम शामिल किया गया है । जबकि स्कूल की भाषा अध्यापिका किरण बाला को एसएसमसी का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है ।
नवनियुक्त अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के सृजन और बच्चों की पढ़ाई हेतू बेहतरीन वातावरण तैयार करने में एसएमसी द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके । इस मौके पर पाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक रमेश सरैक और केंद्रीय मुख्यध्यापक राकेश शर्मा भी मौजूद रहे।