विजय आजाद – संगड़ाह
2017 के विधानसभा चुनाव में जिला सिरमौर में निर्वाचन आयोग के आईकन रहे दिनेश शर्मा ने दसवें नाटी एल्बम “गाणा डीजे वाला” को बाजार में उतारा। शनिवार को एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार द्वारा एल्बम का विमोचन किया गया। यूट्यूब पर लॉन्च किए गए इस ऑडियो एल्बम में कुल चार गाने हैं जिनमें से दो पारंपरिक तथा दो विशुद्ध नई नाटियां है। एलबम के टाइटल सोंग गाना डीजे वाला में हिमाचल प्रदेश व जिला सिरमौर की बदलती लोक संस्कृति व परंपराओं का जिक्र है। दूसरे नए गीत “ओ बिंदु” के बोल हिमाचल के ख्याति प्राप्त लोक गायक ठाकुर दास राठी द्वारा लिखे गए हैं। वर्ष 2006 में कसम से नाटी गीतमाला से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले दिनेश शर्मा हिमाचल के सभी अंतरराष्ट्रीय मेलों व प्रमुख त्योहारों में लाइव शो के अलावा पड़ोसी राज्यों में भी कईं प्रस्तुतियां दे चुके हैं। गौरतलब है की दिनेश ठाकुर के गीतों को हिमाचल के इलावा पडोसी राज्यों में भी काफी सुना जाता है।