दिग्गज कांग्रेसी नेता हुए शामिल, एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

Congress Government Himachal Pradesh Local News पॉवटा साहिब

सिरमौर न्यूज़ / पावंटा साहिब

पांवटा साहिब में एनआरसी और सीएबी एक्ट के विरोध में अल्पसंख्यक समाज ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताया ।

पांवटा साहिब की जामा मस्जिद में सैकड़ों की तादाद में एनआरसी और सीएबी एक्ट को लेकर अपना विरोध दर्ज कर एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौंपा।

वही इस बारे में पुर्व विधायक किरनेश जंग, शहजाद, शाहबाज़ खान,
नावेद, लियाकत, अनिंद्र सिंह, शब्बीर, शमशेर काश्मी, विशाल वालिया, साजिद हाशमी ने बताया कि एनआरसी और सीएए हिंदू और मुसलमान के बीच दीवार खड़ी करने का काम कर रही है।

अल्पसंख्यक समुदायों ने एनआरसी व सीएबी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर हल्ला बोला इस दौरान दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव अनिंद्र सिंह नॉटी इस रैली में शामिल हुए।

पांवटा साहिब में शुक्रवार दोपहर जुम्मे की नमाज के पश्चात मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर एनआरसी व सीएबी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुस्लिम नेता शाहबाज खान, शमशेर अली, हैदर अली, जावेद, अख्तर, मुस्तकीम, दिलशान शहादत, लियाकत, साहिल, मतलूब, अनीश, अनवर सहित बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने एकजुट होकर जामा मस्जिद से एसडीम कार्यालय तक रैली निकाली।

इस दौरान उन्होंने ना केवल केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ व एनआरसी व सीएबी को काला कानून बताते हुए जोरदार नारेबाजी की बल्कि इस दौरान एसडीएम एलआर वर्मा के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।