सिरमौर न्यूज़
निहालगढ़ में तेज़ तूफ़ान से एक विधवा महिला के मकान पर पेड़ आ गिरा। जिससे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। महिला ने सरकार व समाजसेवी से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार गत दिन तेज तुफान से निहालगढ़ की एक महिला के घर पर भारी भरकम पेड़ गिर गया। जिससे मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया। निहालगढ़ निवासी सलोचना देवी पत्नी स्वर्गीय जगतराम ने बताया कि हवा के कारण बड़ा पेड़ मकान के ऊपर गिर गया। जिससे मकान की छत पूरी तरह से टूट गई है।
महिला का कहना है कि मकान के दो कमरों में परिवार रहता था। दो कमरों में पशु रखे हुये थे। लेकिन पशु अब खुले आसान के नीचे रहने को मजबूर है। जबकि परिवार भी आगामी बरसात में क्षतिग्रस्त मकान के कारण मुश्किलो से गुजरने वाला हैं। महिला ने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। वही किसी समाजसेवी या दानी सज्जन से भी आर्थिक सहायता हेतु आग्रह किया गया है, ताकि मकान को रहने लायक बनाया जा सके।
उधर, पांवटा तहसीलदार राजकुमार ठाकुर ने बताया कि संबंधित पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान की रिपोर्ट बनाने को कहा गया है।