tibeti

तिब्बति समुदाय ने भूपपुर में धूमधाम से मनाया लोसर पर्व, डीएसपी पावंटा रहे मुख्यअतिथि

Himachal Pradesh सांस्कृतिक

सिरमौर न्यूज़/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब के तिब्बती सेटलमेंट भूपपुर में लोसर पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में डीएसपी पावंटा साहिब सोमदत्त ने शिरकत की । इस अवसर पर एसडीएम पावंटा एलआर वर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में गुरू दलाईलामा की प्रतिमा पर माथा टेका। इसके बाद स्कूली बच्चों ने तिबती राष्टगान व भारतीय राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इस दौरान तिब्बती समुदाय की महिलाओं द्वारा बहुत ही बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश किया गया ओर तिब्बत की संस्कृति को दिखया गया। कार्यक्रम में इसके बाद सेटलमेंट अधिकारी गेलेक जम्यांग ने स्वागत भाषण दिया। इंडो तिब्बतीयन फ्रैंडशिप सोसाइटी के प्रेजिडेंट मदन लाल खुराना ने अपने भाषण में कहा कि चीन ने तिब्बती लोगों के साथ अन्याय किया, लेकिन भारत सरकार ने इन्हे शरण देकर पूरे विश्व में मानवता का परिचय दिया है। तिब्बती वित मंत्री कर्मा येशी ने भी भारत के सहयोग पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी सरकार का धन्यवाद भारत कार्यक्रम भारत सरकार के प्रति आदर और आभार जताना है जिन्होंने समुदाय के लोगों को अपने देश मे शरण दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत ने कहा कि वह समाज से सहयोग की कामना करते हैं। बिना समाज के सहयोग के अमन शांति कायम करना मुश्किल हो जाता है। इस मौके पर नगर परिषद पांवटा साहिब की अध्यक्षा कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी, फूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया, द स्कोलर्स होम स्कूल के निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, अवतार सिंह तारी व पेमा सेरिंग आदि सहित नगर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।