सिरमौर न्यूज़/शिलाई
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित शिलाई दौरे की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शिलाई को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयार किया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त सिरमौर आरके गौतम और खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक दिवसीय सिरमौर दौरे दौरान मुख्यमंत्री पहले पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के सराहां में करोड़ों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे यहां मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सब कुछ ठीक रहा और मौसम ने भी साथ दिया तो सराहा से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधा शिलाई पहुंचेगे। सिलाई में बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाना है। यहां मुख्यमंत्री करोड़ों रूपये के योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेगें। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता दिन रात एक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त आरके गौतम ने सराहां और शिलाई दोनों क्षेत्रों का दौरा किया। शिलाई में खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर व डीसी सिरमौर आर के गौतम ने शिलाई पहुंच कर पहलें डिग्री कॉलेज में पहुंच कर जायजा लिया गया। जिसके बाद लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को तैयारियों संबंधित दिशा निर्देश दिए और समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने को कहा। दरअसल शिलाई में उम्मीद से अधिक भीड़ झुकने की आशा की जा रही है।