डीएवी स्कूल पांवटा साहिब में दो दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का सफल समापन…

Education Health Himachal Pradesh Local News SIRMOUR (सिरमौर) पॉवटा साहिब

शिक्षकों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन..

सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब

डीएवी सिरमौर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस विषय पर केंद्रित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों एवं शैक्षणिक सुधारों से अवगत कराना था। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें संसाधन विशेषज्ञ लखविंदर अरोड़ा, गीता शुक्ला, एआरओ डॉ. हरनीत सिंह एवं डीएवी पांवटा साहिब की प्रधानाचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में प्रदेशभर के विभिन्न विद्यालयों के कुल 62 शिक्षकों ने भाग लिया।

कार्यशाला में स्वस्थ जीवनशैली, मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, पोषण एवं स्वच्छता, लैंगिक समानता, मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न सत्रों के माध्यम से नई शिक्षण पद्धतियों एवं स्वास्थ्य जागरूकता विषयों पर गहन जानकारी प्राप्त की। प्रधानाचार्या शालिनी कान्त ठाकुर ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रशिक्षकों, शिक्षकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।