सिरमौर न्यूज़ – राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में गत 7 दिवसीय से चला आ रहा विशेष शिविर एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हो गया। महाविद्यालय के कार्यकारी प्रचार्या प्रोफेसर गोविंद सिंह नेगी ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। महाविद्यालय में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगदीप वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा इस सात दिवसीय विशेष शिविर में हुई विभिन्न गतिविधियों की संक्षिप्त रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने देश व समाज में प्रचलित कुरीतियों पर आत्म मंथन किया तथा इसे दूर करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का प्रण लिया। पूरे महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई तथा फूलों की क्यारियों का निर्माण किया गया। स्वयंसेवियों को फास्ट फूड के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया तथा सुरक्षित खाद्य पदार्थों के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी स्वयंसेवियो द्वारा किए गए कार्य की सराहना की साथ ही उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ. गोविंद सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां हम सबको आपस में मिलजुल कर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित करती है तथा विनम्रता से समाज कल्याण के लिए प्रेरित करती है।