सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब
सोमवार को प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव और पांवटा साहिब के युवा नेता अरिकेश जंग ने डिग्री कॉलेज भरली में भारतीय छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्र एवं छात्राओं के साथ एक बैठक की। इस दौरान महाविद्यालय में आ रही समस्याओं के बारे में छात्रों ने अरिकेश जंग को अवगत करवाया। प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अरिकेश जंग ने भारतीय छात्र संगठन के युवाओं को संबोधित करते हुए एकमात्र विकास की सरकार-कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा की यह कॉलेज भी कांग्रेस पार्टी की देन है। उस वक़्त स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह के हाथ प्रदेश सरकार की बागडोर थी और पांवटा साहिब क्षेत्र में चौधरी किरनेश जंग विधायक थे।
इससे पहले मजदूर नेता प्रदीप चौहान समेत कई कार्यकर्ताओं के समक्ष छात्रों की मांगें एवं समस्याओं को भी सुना गया। जंग ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस कॉलेज में आ रही समस्याओं पर गौर कर के उनका समाधान निकाला जाएगा। इस मौके उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली,बद्रीपुर पंचायत उप प्रधान शुभम चौधरी,आशुतोष चौहान ,मनदीप ठाकुर, एनएसयूआई पांवटा साहिब प्रिंस,निखिल, तनूज,पारस,हनी ठाकुर,प्रभु,हिमांशु पुंडीर,हिमांशु,दिशांत,विकास,विशाल तोमर, पीहू पुंडीर,निखिल ,नितिन, विवू,मोहित,अरुण, निरज चौहान,नीलम चौहान,पूजा,शीतल,प्रीति,पूनम आदि उपस्थित रहे।