सिरमौर न्यूज/ पांवटा साहिब( नीलम ठाकुर)
राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने हिन्दी भाषा की महत्ता और राष्ट्रीय एकता में इसके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. जय चन्द ने की, जिन्होंने हिन्दी भाषा के विकास और उसके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रो. रेखा शर्मा ने भी हिन्दी के साहित्यिक और सामाजिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम में लगभग 130 विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न हिन्दी भाषण, कविता पाठ और निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिससे उनकी भाषा के प्रति रुचि और समर्पण को बल मिला।
कार्यक्रम का समापन करते हुए डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने हिन्दी को और अधिक जन-जन तक पहुँचाने की अपील की और विद्यार्थियों को हिन्दी के अध्ययन और प्रयोग के लिए प्रेरित किया